समस्तीपुर मे वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन का मनाया गया 50वां वर्षगाठ
समस्तीपुर मे वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन का मनाया गया 50वां वर्षगाठ

जे टी न्यूज, समस्तीपुर(मो०अफ़ज़ल ईमाम) : समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से नई दिल्ली तक जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन ने आज अपने सफर का 50 वर्ष मुकम्मल कर लिया है। इसको लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दुल्हन की तरह सजी वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्वागत केक काटकर किया गया।
समस्तीपुर रेल मंडल से नई दिल्ली जाने को लेकर के कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन अब भी समस्तीपुर रेल मंडल हो या सोनपुर रेल मंडल, दिल्ली जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ही है। पहले यह ट्रेन बरौनी से खुलती थी। बाद में वर्ष 2019 से इस ट्रेन को विस्तार करते हुए सहरसा जंक्शन तक ले जाया गया। जिससे कोशी क्षेत्र के लोगों के लिए भी नई दिल्ली के वैशाली ट्रेन की सुविधा मिलने लगी है। वहीं पूर्व में वैशाली एक्सप्रेस का नाम जयंती जनता सुपरफास्ट ट्रेन था। 31 अक्तूबर 1973 को तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने जयंती जनता एक्सप्रेस को समस्तीपुर से हरी झंडी दिखाई थी। जनवरी 1975 को इस ट्रेन का विस्तार मुजफ्फरपुर तक किया गया। इसके बाद यह छपर, सिवान के रास्ते दिल्ली तक जाने लगी। बाद में इसका विस्तार समस्तीपुर व बरौनी तक कर दिया गया। खास बात यह है कि वर्ष 1970 में कटिहार, कानपुर, अनवरगंज, आगरा फोर्ट के लिए छोटी लाइन में वैशाली एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन चलती थी।

बाद में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया। लखनऊ और कानपुर रूट पर इस ट्रेन को लाने के लिए जयंती जनता का नाम बदलकर वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन कर दिया गया। वैसे भारतीय रेलवे ने इस नाम पर मिटाया नहीं है। गाड़ी संख्या 16381 जो पुणे से कन्याकुमारी तक जाती है, उस ट्रेन का नाम आज की तारीख में जयंती जनता ही है। ऐसे में नाम और नंबर दोनों इस ट्रेन के अब अलग – अलग हो चुके हैं, सुविधाएं तो नाम बदलने के साथ ही खत्म कर दिए जा चुके हैं। आज की तारीख में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन बिहार का एक नम्बर ट्रैन के रूप मे जाना जाता है। आज अगर दिल्ली किसी को जाना हो तो लोगो का मन पसंद ट्रैन विशाली सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस है।

इस अवसर पर एडीआरएम जे के सिंह के अलावा सीनियर डीओएम निलेश कुमार, स्टेशन मास्टर विमल कुमार सिंह, एमएलसी तरुण कुमार चौधरी, लोजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, जदयू जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय, शकुंतला वर्मा, नीरज भारद्वाज अनस रिजवान आदि ने वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर समस्तीपुर से रवाना किया।



