राजभवन में दो जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
राजभवन में दो जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

जे टी न्यूज़ , पटना : पटना हाईकोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति रुद्र प्रकाश मिश्र एवं न्यायमूर्ति रमेश चंद्र मालवीय को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।नई नियुक्तियों के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 36 हो गई है।

अदालत में न्यायाधीशों के 53 पद स्वीकृत हैं। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के अलावा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राजभवन में न्यायमूर्ति रमेश चंद्र मालवीय एवं न्यायमूर्ति रुद्र प्रकाश मिश्रा शपथ दिलाई। बताते चलें कि न्यायमूर्ति रूद्रप्रकाश मिश्र ने इंग्लिश में शपथ ली तो वही न्यायमूर्ति रमेश चंद्र मालवीय हिंदी में शपथ ली



