फिर बेकाबू हुआ कोरोना, 372 नए संक्रमित मिले

 

जेटी न्यूज़
पटना :पटना में कोरोना का कहर अनियंत्रित होकर बढ़ रहा है। रविवार को जिले में कुल 372 नए संक्रमित मिले जबकि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। एम्स में तीन की जबकि पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हुई। एम्स में मरनेवालों में दानापुर के शाहपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद , दीघा निवासी निवेदिता वर्मा और प. चंपारण निवासी त्रिलोकचंद्र शामिल हैं। वहीं पीएमसीएच में भागलुपर उमाशंकर गुप्ता की मौत हो गई। पटना में अब कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 55162 हो गई है। इनमें से अबतक 53147 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1549 हो गई है। पटना में नौ नवंबर के बाद सबसे अधिक संक्रमित रविवार को मिले हैं। उस दिन 432 संक्रमित मिले थे। एम्स पटना में रविवार को सात नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि आठ लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 91 हो गई है।

पीएमसीएच में तीन डॉक्टर समेत 52 संक्रमित मिले
पीएमसीएच में रविवार को एक महिला और दो पुरुष डॉक्टर समेत कुल 52 नए संक्रमित मिले। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में कुल 2006 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। संक्रमितों में देा सुपौल और दो समस्तीपुर के निवासी हैं। अन्य संक्रमितों में छह पीएमसीएच के मरीज और शेष पटना के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी हैं। राजेंद्रनगर के एक होटल से तीन युवती संक्रमित मिली। तीनों केरल की निवासी हैं। वहीं अशोक राजपथ के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स से पांच संक्रमित मिले। पांच में चार एक ही परिवार के हैं। वहीं पांचवां एक व्यवसायी है। कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, लोहियानगर और पीसी कॉलोनी से संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। रविवार को कंकड़बाग से 25 संक्रमित मिले। वहीं दानापुर के शाहपुर, खगौल, जलालपुर, रूपसपुर और गोला रोड से भी कई संक्रमित मिले हैं। शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी, महेंद्रू, पीरबहोर, जक्कनपुर से भी कई संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button