दरबा पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का हुआ खुलासा, सुपारी किलर ने की थी हत्या * हत्या गाँव के ही पूर्व के विवाद से जुड़ा*

दरबा पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का हुआ खुलासा, सुपारी किलर ने की थी हत्या * हत्या गाँव के ही पूर्व के विवाद से जुड़ा*
* 3 लाख रुपए मे तय मे से 10 हजार रुपए ही बतौर अग्रिम राशि मिला था सुपारी किलर को।

 

पटोरी (समस्तीपुर) :: थाना क्षेत्र के पटोरी बजार स्थित चंदन चौक एवं रेलवे गुमटी के बीच बीते 27 जनवरी की शाम दरबा के पैक्स अध्यक्ष शंभू प्रसाद राय की हत्याकांड मामले का खुलासा पुलिस ने शनिवार की दोपहर स्थानीय थाना परिसर मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्याकांड मे शामिल शूटर एवं सुपारी दाता को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मे डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि उक्त हत्याकांड मे दर्ज प्राथमिकी अभियुक्त हलई ओपी क्षेत्र के दरबा निवासी कन्हाई राय से पूर्व से चले आ रहे विवाद ही पैक्स अध्यक्ष के हत्या का मुख्य कारण है। उन्होने कहा कि कन्हाई राय ने ही शंभू को मरवाने हेतु हलई ओपी क्षेत्र के चकजलाल निवासी रघुवीर राय से संपर्क किया तथा 3 लाख रुपये पर घटना को अंजाम देने की बात तय हुई। तय उपरांत रघुवीर ने अपने साढू के लड़के शिवरामा निवासी सरोज राय जो पूर्व मे भी बाइक चोरी के आरोप मे जेल जा चुका है से संपर्क किया तथा सरोज ने ही रघुवीर को हत्याकांड के मुख्य शूटर व सुपारी किलर मुकुंद्पुर निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मेघनाथ राय से संपर्क कराया । मिलने के दौरान रघुवीर ने मेघनाथ को हत्या हेतु तय 3 लाख मे से कन्हाई राय से प्राप्त अग्रिम राशि 10 हजार मेघनाथ को दे दिया। वही इस घटना की पूरी कहानी लिख सरोज मुंबई चला गया। सरोज के मुंबई जाते ही मेघनाथ को रुपए का लोभ हो गया तथा अकेले ही घटना को अंजाम देने की ठान ली। तथा घटना का अंजाम दे डाला। घटना के दिन शंभू जब घर से पटोरी बजार निकला था तो मरिचा चौक पर रेकी कर रहे रघुवीर ने ही मेघनाथ को कॉल कर सूचना दी थी। सूचना पाकर मेघनाथ शंभू को मारने की नियत से घर से पटोरी बजार आया था तथा जगदम्बा स्थान के पास एक बर्गर दूकान पर बर्गर खाने लगा ।इतने मे अनुमंडल मुख्यालय के तरफ से आते शंभू राय पर नजर पड़ी कि वह बर्गर छोड़ बाइक से उसका पीछा करने लगा। पीछा करते हुए रेलवे गुमटी के पास पहुंचा तो शंभू जहाँ बाइक को रोक मोबाईल से कहीं बात कर रहा था वही मेघनाथ उसका पीछा करते गुमटी के पास तक पहुंचा, परंतु गुमटी बंद होने के कारण वह वहाँ से लौटा ही था कि उसकी नजर पुनः शंभू पर पड़ी जो वह गुमटी बंद होने के कारण बाइक लगा मोबाईल से कहीं बात कर रहा था। मेघनाथ भी शंभू के विपरीत दिशा मे बाइक लगा उसके पास आकर शंभू का नाम लेकर उससे यह जानना चाहा कि यही शंभू है। तथा शंभू के हामी भरते ही मेघनाथ ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी जो शंभू के सिर के पीछे जा लगी तथा वह वहीं ढ़ेर हो गया।

 

तथा वह आराम से चंदन चौक होते हुए पुरानी बजार के पास स्थित तिवारी पुल के रास्ते धमौन, सरारी, बिंदगामा, चकसाहो, शिउरा होते हुए पटोरी – मदुदाबाद मुख्य मार्ग पर अवस्थित बलहा गाँव के समीप एक खेत मे बाइक को छोड़ दिया एवं वहाँ से पैदल ही अपने घर चला गया। पुलिस ने वर्तमान मे रघुवीर राय एवं मनीष कुमार उर्फ मेघनाथ राय को 2 देशी कट्टा 1जिंदा तथा 1फायर किया हुआ खोखा, 2 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है तथा अन्य का तलाश जारी है। जबकि घटना मे प्रयोग की गई पल्सर बाइक घटना अगले दिन ही बरामद कर लिया था। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान थानाध्यक्ष संदीप पाल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस के इस खुलासे से लोगो मे एकबार फिर विश्वास जगी है । तथा इतने कम अवधि मे उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश किये जाने से इलाके मे पुलिस की काफी तारीफ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button