मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचमुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया।नोडल शिक्षिका बीबी शकीला रहमान ने भगदड़ से होने वाली क्षति एवं उससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की, वही नोडल शिक्षक कंचन कुमारी ने पटाखों से होने वाली दुर्घटना वह उसे सतर्कता बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक विमल कुमार साह ने व्यायाम कराया एवं बिहार ताली,वर्षा ताली, वी आई पी ताली,बम ताली,असमिया ताली,गर्दा ताली,स्वागत ताली का शानदार प्रस्तुतीकरण कराया। प्रधानाध्यापक ने बीपीएससी द्वारा चयनित छह विद्यालय अध्यापक का सदन से परिचय कराया।

छात्रा सुमन कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चा बैंड में ने स्काउट कर नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को कार्यालय तक लाया। जहां प्रशिक्षु शिक्षिका मनीषा कुमारी, रुचि कुमारी, रिचा भारद्वाज, रंजन कुमार, मुकेश कुमार मणि, शिवांगी कुमारी ने योगदान दिया। मौके पर शिक्षक सहिंद्र राम,संजीव कुमार झा, कैलाश राम, विमला कुमारी, कुमारी रेनू, रासदा फर्रुख,सपना कुमारी, विभा कुमारी, रेणु कुमारी, किरण कुमारी ने सहयोग कियाll

Related Articles

Back to top button