युवा व छूटे महिला मतदाता का नाम जल्द जोड़े: एसडीओ
युवा व छूटे महिला मतदाता का नाम जल्द जोड़े: एसडीओ

जे टी न्यूज़, मधुबनी : शनिवार को 36 मधुबनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु BLA की नियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया।साथ ही अगली निर्धारित विशेष कैंप तिथि दिनांक 25/11/23,26/11/23 से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक युवा एवम छूटे हुए महिला मतदाता के नाम को जोड़ने में सहयोग प्रदान कर निर्वाचक सूची लिंगानुपात बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर मधुबनी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी, जेडीयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत, आरजेडी जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय,कांग्रेस प्रतिनिधि विनय झा, एलजेपी (r) आदित्य नंद झा,बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष घूरन सदाय , सीपीआई (m) जिलाध्यक्ष दिलीप झा,तथा अन्य दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।



