निर्माण के दस दिन बाद टूटने लगा है खजौली रेलवे स्टेशन पर बना रैंक प्वाइंट 

निर्माण के दस दिन बाद टूटने लगा है खजौली रेलवे स्टेशन पर बना रैंक प्वाइंट 

जेटी न्यूज।प्रो अरुण कुमार। मधुबनी।

 

संकरी जयनगर रेल खंड के खजौली स्टेशन के प्लेटप्लेटफार्मफार्म नंबर तीन पर बना अनलोडिंग प्लेटफार्म निर्माण के दस दिन बाद ही टूटने लगा है। जिससे यहां मार अनलोडिंग करने में भारी कठिनाई होने लगी है।दस दिनों में निर्माण कार्य का टूटना घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग बताया जा रहा है।कहां जा रहा है कि निर्माण कंपनी ने निर्माण में तय मानकों की अवहेलना की है तथा पैसे बचाने के लिए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया है।यही कारण है कि 710 मीटर लंबा तीन नंबर प्लेटफार्म में जगह जगह दरारें आ गयी है ‌।कई जगहों पर टूट भी गया है।कहां जा रहा है कि रेलवे ने मेसर्स इंफा लौजेस्टिक सर्विसेज कंपनी को अनलोडिंग प्लेटफार्म ढलाई निर्माण कार्य अपने निजी पैसे से कर दस वर्षों तक मेंटीनेंस करने का जिम्मा एकरारनामा कर दिया है।बदले में रेलवे उक्त कंपनी को 16.94 रुपए प्रति टन अनलोडिंग कमीशन भुगतान कर रही है। लेकिन घटिया निर्माण रहने से अनलोडिंग के समय सीमेंट ,बालू,गिटृटी,मोरम आदि का भारी पैमाने पर नुकसान हो रहा है। जबकि कंपनी को तय कमीशन का पूरा पूरा भुगतान हो रहा है।

 


उल्लेखनीय है कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर मालगाड़ी से 24 घंटे बालू, गिट्टी, सीमेंट,मोरम आदि की अनलोडिंग होती रहती है , लेकिन प्लेटफार्म के कई जगह टूट जाने के कारण अनलोडिंग के समय सामानों की काफी क्षति हो रही है। खजौली के स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय फोन पर बताते है की नव निर्मित प्लेटफार्म नंबर तीन की ढलाई जगह जगह टूट जाने से अनलोडिंग में सामानों की क्षति हो रही है

Related Articles

Back to top button