मोतिहारी के थानों में होगी सुनवाई SP कुमार आशीष सुनेंगे आम जनता की बात

मोतिहारी के थानों में होगी सुनवाई SP कुमार आशीष सुनेंगे आम जनता की बात

जे टी न्यूज़

मोतिहारी: जिले के पुलिस अधीक्षण डॉ. कुमार आशीष ने थाने में सुनवाई शुरू करने का अभियान चलाने का फैसला किया है। वह जिले के विभिन्न थानों में आम जनता से बात कर, उनकी समस्याओं का हल करने की पहले करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने जनवरी महीने का अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। उनके नेतृत्व में जिलें में कुल 1199 गिरफ्तारियां हुई हैं। इन गिरफ्तारियों में 92 गिरफ्तारियां गंभीर मामलों में हुई हैं, जिनमें हत्या के कुल 36 अपराधी शामिल हैं। इस दौरान 12 अवैध आग्नेयास्त्र, 21 अवैध कारतूस, 4108.1 लीटर अवैध देशी शराब, 5655.425 लीटर अवैध विदेशी शराब, 163.2 किग्रा गांजा, 80 वाहन, 82,269 नकद बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही, 55,924 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया।। एसपी ने कल मोतिहारी में अपराध गोष्ठी का भी आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिला की पुलिस को कई निर्देश भी दिए। एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं वज्र टीम के साथ क्षेत्रों में ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण को पूर्ण रुप से बंद करने एवं उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार शराब तस्करों एवं गंभीर अपराध के अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला के सभी थाना/ओपी में लैंडलाइन फोन को क्रियाशील कर उसे सामान्य जनों तक प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button