आहूत की गई कृषि टास्क फोर्स की बैठक…।

आहूत की गई कृषि टास्क फोर्स की बैठक…

जेटी न्यूज़- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- आज दिनांक 12 मार्च 2020 को कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान परियोजना, निदेशक जिला परियोजना, प्रबंधक जीविका प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कृषि विज्ञान केंद्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी कृषि

  1. समन्वयकों ने भाग लिया।
    इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए-
    * जैविक अंगी करण एवं प्रमाणीकरण हेतु बनाए गए समूहों का निबंधन करने हेतु निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
    * जैविक कॉरीडोर योजना में गठित 56 समूहों के कुल 3407 किसानों की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 14.03.2020 तक भेजने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
    * समूहों के क्रियान्वयन की जितनी भी प्रक्रिया तथा प्रशिक्षण राशि का हस्तांतरण एवं अन्य कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कृषि समन्वयक को दिया गया।
    * यदि किसी भी समूह का जैविक खेती का कार्यक्रम विफल होगा तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित कृषि समन्वयक की होगी एवं उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    * बागवानी मिशन योजना अंतर्गत पॉलीहाउस का एक भी आवेदन संग्रहित नहीं करने पर सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए 1 सप्ताह के अंदर एक एक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
    * प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का 790 आवेदन के विरुद्ध मात्र 97 आवेदन के स्वीकृति निर्गत करने पर विषय को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य पूरा करने का निर्देश सहायक निदेशक उद्यान को दिया गया।
  2. * सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
    * सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रतिदिन एक उर्वरक एवं एक बीज दुकान का जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
    * धान अधिप्राप्ति- सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति की सूची प्राप्त कर संबंधित किसान सलाहकारों से किसानों द्वारा बेचे गए धान की मात्रा एवं राशि का सत्यापन कराया जाए।
    * सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के रिपोर्ट कार्ड का प्रपत्र तैयार करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक उद्यान को दिया गया।
    *जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि समन्वयक को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभान्वित किसानों की मृत्यु होने के उपरांत जांचोपरांत लाभ से वंचित हेतु आवेदन देने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button