प्रवेशोत्सव को लेकर बीआरसी से निकाली बाइक रैली

जेटी न्यूज
कुमार गौरव
चेरियाबरियारपुर

चेरियाबरियारपुर. खुशबू हो हर फूल में, बच्चे हों स्कूल में की नारों के साथ मंगलवार को प्रखंड बीआरसी कार्यालय चेरिया बरियारपुर से उत्सवी माहौल में रैली निकाली गई. उक्त रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा नामांकन पखवाड़ा के तहत उक्त रैली का आयोजन किया गया. इससे पूर्व प्रखंड परिसर के मैदान में रैली हेतु बैनर, पोस्टर से सज़ा कर दो जागरूकता रथ तैयार किया गया. उक्त रैली रूट चार्ट के अनुसार दो ग्रुप में रवाना किया गया. जानकारी अनुसार रैली का समूह बीआरसी से श्रीपुर, बढ़कुरवा, पतेलिया डेरा, सकरबासा, कुंभी, औरे, भेलवा के रास्ते बसही की ओर निकाली गई. वहीं दूसरा ग्रुप शाहपुर पबड़ा, कमला, खैरा, मंझौल से होते हुए जयमंगलागढ़ पहुंची. इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन करवाने की अपील की गई. वहीं शाहपुर चौक पर मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने रैली में शामिल शिक्षकों का स्वागत किया. तथा नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीण अभिभावकों को शिक्षा का मौलिक अधिकार बच्चों का हनन न हो. तथा शिक्षित व सुसज्जित समाज के निर्माण हेतु शिक्षकों को सहयोग कर अपने अपने बच्चों को नजदीकी विद्यालय में नामांकन करवाने की अपील की.

वहीं रैली के दौरान रास्ते में पड़ने वाले विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. रैली की अगुवाई पूर्व बीआरपी विजय कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक रामबाबू झा के द्वारा किया गया. इस दौरान लेखापाल अरविंद कुमार शर्मा, शिक्षक नेता डॉ मोहन कुमार, अंचल मंत्री शील कुमार, मो सिकंदर, प्रधानाध्यापक अरूण भारती, तरूण भारती, पम्मु कुमार, मनोज चौधरी, समन्वयक ऋतु रानी, कृष्ण मोहन भारती, शिवशंकर राम सहित दर्जनों शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा.

Related Articles

Back to top button