स्वतंत्रता सेनानी, पीर मोहम्मद मोनिश की140 वी जन्म दिवस पर, हिंदी पत्रकारीता का संदेश! 

बेतिया।

कलम की स्वाधीनता के सिपाही, पीर मोहम्मद मुनीश की 140 वी जन्मदिवस पर, डॉ एजाज अहमद,डॉ सुरेश कुमारअग्रवाल चांसलर ने विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से, पीर मोहम्मद मुनीश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 140 वर्ष पूर्व 30 मई 1882 ई0 को पीर मोहम्मद मुनीश का जन्म बेतिया की धरती पर हुआ था !उनके पिता का नाम, फतिगंन मियां था ! उनका सारा जीवन देश की आज़ादी के लिए समर्पित रहा !उन के जीवन का असल मक़सद देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता क़ायम रखना था ,एवं भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना था, जिसका सपना हमारे पुरखों ने देखा था! गांधी जी को चम्पारण लाने में पीर मुहम्मद मुनिस एवं पंडित राजकुमार शुक्ल की भूमिका अहम है !

सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, अमित कुमार लोहिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश पर मर मिटने वाले शहीदों के सम्मान में सरकार , राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराकर, पीर मोहम्मद मुनीश एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन आज आर्थिक तंगी के साथ जिंदगी जी रहे हैं ! पीर मोहम्मद मुनीश के पोते, स्वर्गीय कासिम साहब के वंशज आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं !इस अवसर पर, पीर मोहम्मद मुनीश, हिन्दी भाषा के एक अच्छे लेखक और साहित्य प्रेमी के साथ साथ हिन्दी पत्रकारिता के जनक थे!मुस्लिम होते हुए भी वे हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए जी-जान से लगे रहे ,पीर मोहम्मद मुनीश के लेख, प्रसिद्ध ‘नया ज़माना’, ‘नव जीवन’, ‘स्वदेश’, ‘पाटलीपुत्र’ जैसे दर्जनों पर्चो व अखबारों में छपते रहे!अवसर पर वक्ताओं ने, सामाजिक एकता,अखंडता की फिर से सुख, शांति, समृद्धि लाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button