हरदिया पंचायत,भगवानपुर वार्ड में फसल कटनी कार्यक्रम में सम्मिलित होते: डीएम

जेटी न्यूज़ प्रमोद कुमार
मोतिहारीl चकिया प्रखंड के हरदिया पंचायत के भगवानपुर ग्राम अवस्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एईएस/जेई (चमकी बुखार)/कोविड:19 संक्रमण के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से चौपाल का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर चौपाल में उपस्थित आम नागरिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते हुए तापमान को दृष्टि में रखते हुए एईएस/जेई (चमकी बुखार) का खतरा संभावित है,अत:आम नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे बच्चो की देखभाल में पूरी तत्परता बरतेंगे।

अभिभावक बच्चों को धूप में नहीं घूमने दे बच्चो को खाली पेट नहीं रहने दे।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला प्रशाशन आम नागरिकों की हरसंभव सहायता हेतु कृत्संकल्पित है।आम नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे जिला प्रशाशन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तत्परता से पालन करेंगे।उन्होंने कहा कि यदि बच्चो में बुखार का लक्षण प्रकट हो तो तत्काल आवश्यक दवा दी जाय।

आवश्यक दवाओं का वितरण आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका एवम् सहायिका के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है।उन्होंने बताया एईएस/जेई(चमकी बुखार) से प्रभावित बच्चो का निर्धारित समय पर चिकित्सा होना अनिवार्य होता है। इस हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल के पिकु वार्ड में आवश्यक व्यवस्था की गई है।साथ ही निर्धारित दर पर पीड़ित परिवार रोगी को ले जाने एवम् ले आने हेतु वाहन का उपयोग कर सकते है।आवश्यक सहायता हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या:06252242418 पर संपर्क किया जा सकता है।चौपाल में उपस्थित आम नागरिकों को कोविड:19 संक्रमण के खतरे को दृष्टि में रखते हुए सामाजिक दूरी/घर में ही रहने साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवम् सरकारी दिशा निर्देशो के अनुपालन की सलाह दी गई है।

उक्त कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व जिलाधिकारी महोदय हरदिया पंचायत,भगवानपुर ग्राम वार्ड नंबर:एक में फसल कटनी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी परियोजना निदेशक,आत्मा अनुमंडल पदाधिकारी एवम् एसडीपीओ चकिया जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे ।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button