कोटवा लाइन होटल से ट्रक पर लदा दो हजार लीटर स्प्रिट जब्त: शराब को बंद गोभी में छुपाकर रखा गया था

जेटी न्यूज/अम्बिका प्रसाद

कोटवा(पूर्वी चम्पारण ) पटना की उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने बेलवा माधो स्थित यूपी ढाबा से एक गोभी लदे डीसीएम ट्रक से 43 गैलन में रखे 2 हजार 64 लीटर स्प्रिट जब्त किया है। जहां से ट्रक के चालक , सहचालक व एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पटना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आसाम नम्बर की एक ट्रक जिस पर गोभी लदा है उसपे देशी शराब की बड़ी खेप जा रही है। तत्काल पटना उत्पाद की टीम ने इसकी सूचना कोटवा थाने को दी और उक्त होटल से ट्रक को जब्त कर लिया गया। तालाशी के क्रम में गोभी की बोरी के नीचे से शराब का गैलन जब्त किया गया।

गिरफ्तार लोगो मे असम के बक्सा जिले के मैनाकर गाव का मनौअर अली , असम जोयपुर बरपेटा हॉली गाव का खैरुल आलम , छपरा तरैया थाने का अजय नट शामिल है। इस मामले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने स्वयं के बयान पर एफआईआर दर्ज किया है। बताया गया है कि उक्त ट्रक लदे शराब की खेप को असम से छपरा के मशरख में अनलोड करना था। शराब के कारोबारी व ट्रक के ऑनर छपिया मशरख के चमन सिंह व रुदल सिंह स्कोर्पियो से गाड़ी के आगे चल रहे थे। उक्त कारोबारियों ने ट्रक को लेकर पहले छपरा के डुमर्शन में पहुचने का निर्देश दिया था।फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार चालक , उपचालक सहित तीनो को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button