बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए चमकी बुखार एईएस जेई का खतरा संभावित:- *डीएम*

जेटी न्यूज प्रमोद कुमार

मोतिहारी:- जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से चमकी बुखार कोभीड :19 संक्रमण से प्रभावकारी ढ़ंग से निपटने के संबंध में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों पैक्स अध्यक्ष आदि के साथ विचार विमर्श की।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक में प्रखंडवार उक्त बीमारियों संक्रमण से बचाव निपटने हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवम् यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए चमकी बुखार एईएस जेई का खतरा संभावित है।अत: बच्चो की सतत निगरानी आवश्यक है।बच्चे खाली पेट नहीं रहे/धूप में नहीं निकले इसे सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे में चमकी बुखार का लक्षण परिलक्षित हो तो तत्काल उनको चिकित्सीय सुविधा देना आवश्यक होता है।तदनुसार प्रभावित बच्चे को सदर अस्पताल के पिकु वार्ड में भर्ती किया जाना आवश्यक है,ताकि प्रभावित बच्चे का उपचार किया जा सके।जिलाधिकारी महोदय ने पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से उक्त बीमारियों संक्रमण से बचाव निपटने में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन की अपेक्षा की है।आज आयोजित समीक्षात्मक बैठक में आपूर्ति संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण का निर्देश दिया है।आपूर्ति विषयक अनियमितता संज्ञान में आने पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।आज जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य आईसीडीएस सहकारिता कृषि पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की, भी समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button