शोभन एम्स निर्माण में मोदी सरकार बाधा खत्म करे एन ओ सी देना होगा

शोभन एम्स निर्माण में मोदी सरकार बाधा खत्म करे एन ओ सी देना होगा


जे टी न्यूज़, सिंहवाड़ा : इंडिया गठबंधन के बैनर तले दरभंगा के बलिया मौजा में प्रस्तावित एम्स को अविलम्ब एनओसी देकर एम्स निर्माण के मार्ग को अविलम्ब शुरू करने, किसानों से धान की खरीदारी दोगुनी मूल्य पर की जाए एवं खाद-बीज उचित मूल्य पर मुहैया ससमय करने, सभी वंचित गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, दरभंगा में बंद पड़े सभी आद्योगिक कल-कारखानों एवं मिलो को अविलम्ब चालू करने, सभी गरीब पेंशनधारियों का मासिक पेंशन 3000 रुपया करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जाले प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह भाकपा(माले) प्रखंड सचिव ललन पासवान, राजद नेता पुनपुन कुमार, नीलम पासवान, भाकपा(माले) नेता मो परवेज अहमद गौस, शहजाद तम्मने, देवेन्द्र कुमार, शिवचन्द्र पासवान, वीरेन्द्र पासवान, रामलाल पासवान, उदय यादव, राजू पासवान, राजू यादव, अनिल राय व राजद नेता राजद नेता राम सकल यादव, राजद जिला महासचिव वैश्य विश्वनाथ प्रसाद चौधरी, महेश यादव, मो ताज के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर पवन यादव की अध्यक्षता व भाकपा(माले) के वरिष्ट नेता नरेश चौधरी की संचालन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी का दस साल में दरभंगा का बुरा हाल हो गया है। इस देश के किसान को समय पर खाद नही दे पा रहा है, दरभंगा में एम्स बन गया झूठ बोलकर दरभंगा के जनमानस के साथ भद्दा मजाक किया। नेताओं ने सत्याग्रह के माध्यम से दरभंगा के आवाम से ऐसे सरकार को आने वाले चुनाव में धूल चटाने का काम करने का आहवान किया। सत्याग्रह के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को आठ सूत्री मांग पत्र शिष्टमंडल ने सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button