सीमेंट से लदा ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण कमलापुल पर लगा घंटों जाम
सीमेंट से लदा ट्रैक्टर खराब हो जाने के कारण कमलापुल पर लगा घंटों जाम

जे टी न्यूज़, जयनगर : जयनगर शुक्रवार की दोपहर को कमला पुल पर सीमेंट लगा ट्रैक्टर के खराब हो जाने के कारण कमलापुल पर जाम लगने से जयनगर लदनिया सड़क मार्ग पर लगभग 2 घंटे से ऊपर जाम लग रहा। कमलापुर के पूर्वी तटबंध से लेकर पश्चिमी तटबंध तक दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लगने के कारण सड़क मार्ग जयनगर से लदनिया एव खुटौना सड़क मार्ग पर दोनों तरफ के वहां जाम के कारण रेंगते नजर आए । वही कमला पुल के रास्ते नेपाल से आने जाने वाले यात्री परेशान दिखे।। जाम के कारण लोग घंटों सड़कों पर अपनी वाहनों को लेकर फंसे रहे। जाम के कारण गाड़ियों की हार्न से लोगों को ध्वनि प्रदूषण हुई। वही करीब एक किलोमीटर तक सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं। इस कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हर कोई जाम से निजात पाने की फिराक में पाया गया। जाम की सूचना मिलने पर प्रशासन ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाने की कोशिश की तब जाकर धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन दोनों ओर से होने लगा।