ट्रेड यूनियन को- आर्डिनेशन कमिटी की बैठक में कई निर्णय

ट्रेड यूनियन को- आर्डिनेशन कमिटी की बैठक में कई निर्णय


जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार) : को-आँडिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन एण्ड एसोसिएशन मधुबनी जिला की बैठक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय पर बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामजी यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिस बैठक में कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव गणपति झा ने कहा कि 26 से 28 नवंबर तक 72 घंटे तक देश के सभी राज्यों के राज्य भवन पर महापड़ाव में मधुबनी से सैकड़ों श्रमिक भाग लेंगे और महापड़ाव को सफल बनाएंगे , बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानों को एम एस पी को कानूनी दर्जा देने , किसानों के फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देने के साथ स्वामीनाथन कमिशन को लागू करने के लिए महापड़ाव में बातों को जोर सोर उठाया जाएगा सिटु नेता सुनील मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जबकि बड़े पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने के लिए खुला छूट दे रखा है

किसान नेता दिलीप झा ने कहा कि किसानों के ऋण माफ करने का मोदी जी वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों का ऋण माफ नहीं किया गया किसान अपने मांगों पर अडिग है और संघर्ष जारी रहेगा, ट्रेड यूनियन नेता विजय यादव ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन की मांगों पर अबिलंब बिचार करे भारत सरकार नहीं तो हमारा आंदोलन और व्यापक होगा बैठक में श्याम सुंदर सिंह,जय कुमार महतो, प्रभात कुमार, विजय पासवान सहित अन्य नेता सामिल हुए और अपने बिचार को रखा।

Related Articles

Back to top button