धरातल पर मनरेगा का कार्य देखने पहुंची जांच टीम

 

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी । डीएम ने पूरे जिले की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा की धरातलीय स्थिति को परखने के उद्देश्य से जिलास्तरीय जांच टीम का गठन किया है। गुरुवार को जिलास्तरीय जांच टीम झंझारपुर प्रखंड की सिमरा पंचायत पहुंची। यह टीम बुधवार को ही जांच के लिए आनेवाली थी, लेकिन किसी कारणवश वह दूसरे दिन पहुंची। जांच टीम का नेतृत्व वरीय उपसमाहर्ता कुमारी आरती कर रही थीं। जबकि टीम में आरडब्लूडी के सहायक अभियंता मो. गयासुद्दीन भी थे। जांच टीम सबसे पहले सिमरा पंचायत के उच्च विद्यालय सिमरा के प्रांगण में पहुंची। यहां मनरेगा से मिट्टी भराई कार्य की जांच की। उसके बाद टीम सिमरा में ही वार्ड 10 के बजरंगवली मंदिर से चिलिग प्लांट तक वाली सड़क पर मिट्टीकरण कार्य का जायजा लिया। उसके बाद कई किसानों यथा श्यामचंद्र झा, पंकज कुमार झा, कंचन कुमार झा एवं मालिक कुमार झा की निजी जमीन में किए गए पौधारोपण को देखा। प्रधानमंत्री आवास योजना की भी धरातलीय पड़ताल की। एकाध जगहों पर जांच अधिकारी ने रोजगार सेवक व मुखिया प्रतिनिधि से कार्य योजना के बोर्ड के बावत पूछा। कार्य योजना पर बोर्ड लगा नहीं मिला। लेकिन, मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार झा ने जांच अधिकारियों को बताया कि बोर्ड तो लगाए थे लेकिन इन दो वर्षों में शायद किसी ने बोर्ड ही तोड़ कर फेंक दिया। जांच अधिकारी कुमारी आरती ने कहा कि जांच में जो कुछ उन्हें मिला है वे इस संबंध में डीएम को प्रतिवेदित करेंगी। जांच अधिकारी के साथ रोजगार सेवक अमित कुमार, आवास सहायक मनीष कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button