एसएसबी ने नये मोटर व्हीकल एक्ट से संबन्धित एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन
एसएसबी ने नये मोटर व्हीकल एक्ट से संबन्धित एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन

जे टी न्यूज़, जयनगर :
एसएसबी 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के प्रांगण में वाहनों के रख –रखाव , सड़क चिन्ह के नियमों एवं नये मोटर व्हीकल एक्ट से संबन्धित एक दिवसीय शिविर का आयोजन गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की अध्यक्षता में किया गया ।
इस प्रशिक्षण के तहत राकेश कुमार, मोटरयान निरीक्षक एवं दो नब प्रशिक्षु अधिकारी राजेश राय और अजय शंकर जिला परिवहन कार्यालय,मधुबनी बिहार के द्वारा वाहिनी मुख्यालय के अधिकारीयों, अधिन्स्थ अधिकारीयों एवं जबानों को वाहनों के रख –रखाव सड़क चिन्ह के नियमों एवं नये मोटर व्हीकल एक्ट के बारे मे अबगत कराया गया।

गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने ने अपने वक्तव्य मे कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे कि हमारे जबान आने बाले समय में भी वाहनों के रख –रखाव सड़क चिन्ह के नियमों एवं नये मोटर व्हीकल एक्ट से अद्यतन रहे।


