प्रखंड की आधी आबादी को नहीं उपलब्ध हो रहा शुद्ध पेयजल

प्रखंड की आधी आबादी को नहीं उपलब्ध हो रहा शुद्ध पेयजल

 

जेटीन्यूज

मधुबनी: गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार बंद पड़े चापाकल व नलजल को चालू करने की दिशा में कई आदेश जारी कर चुकी है। आदेश के आलोक में  स्थलीय जांच भी कराई जा रही है, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं देखा जा रहा है। तीन माह पूर्व सभी पंचायतों को सर्वे कराकर बंद चापाकल की सूची प्रखंड कार्यक्रम को उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। पुनः पंचायत के मुखियों ने संबंधित वार्ड सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी।

दूसरी तरफ चापाकल को चालू करने की दिशा में अभी तक कोई कार्य होते नहीं दिख रहा है। लोगों को पानी के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि 50 प्रतिशत लोगों से संबंधित नलजल बंदपड़े हैं। कहीं मोटर जलने की बात कही जा रही है, तो कहीं नए वार्ड सदस्य को अभी तक चार्ज नहीं दिलाई जा सकी है। नलजल के बारे में पदाधिकारी की रिपोर्ट सच्चाई से मेल नहीं खाती है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि नलजल से संबंधित पदाधिकारियों से ही इसकी जांच कराई जा रही है, जो गलत है।

Related Articles

Back to top button