नेपाली शराब के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1776 बोतल शराब बरामद

जेटी न्यूज लौकही मधुबनी

1776 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अलग-अलग जगहों से पकड़े गए हैं। अलग-अलग तीन कांड थाना में दर्ज की गई है। एसएसबी ने महदेवा बोर्डर के समीप 770 बोतल नेपाली शराब के साथ महदेवा गांव निवासी भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। वहीं, थरूआही एसएसबी ने 440 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज नेपाल के देउकी गांव निवासी संतोष यादव एवं लौकही थाना पुलिस ने करियौत गांव मे छापामारी कर रामावतार मंडल के घर से 266 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।

तीनों धंधबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 187 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार खजौली। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 621 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ बाद तीनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि जेल भेजे गए धंधेबाजों में थाना कांड संख्या 232 के फरार अभियुक्त व शराब धंधेबाज, चतरा गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र अमर कुमार यादव, पाली मोहन गांव निवासी राजेश्वर मुखिया एवं मनियरवा गांव निवासी कृष्ण कुमार शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पाली मोहन गांव में की गई छापेमारी में 300 सौ एमएल की 450 बोतल देशी नेपाली शराब व धंधेबाज राजेश्वर मुखिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं मनियरवा गांव में कृष्ण कुमार के घर की गई छापेमारी में 300 सौ एमएल की 21 बोतल देसी नेपाली शराब जब्त की गई। जबकि थाना क्षेत्र के सुक्की गांव में रविन्द्र सहनी के घर की गई छापेमारी में 300 सौ एमएल की150 बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की गई। हालांकि शराब कारोबारी रविन्द्र सहनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button