ताजपुर कालेज के मैदान में आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपने पाठ्य काव्य से दर्शकों को किया मुग्ध

ताजपुर कालेज के मैदान में आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित
देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपने पाठ्य काव्य से दर्शकों को किया मुग्ध

जे टी न्यूज़ ,ताजपुर/समस्तीपुर : डॉक्टर एल के वी डी कालेज के मैदान में आल इंडिया मुशायरा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार सरकार के भूमिसुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, आई टी मंत्री इसराइल मंसूरी, पूर्व मंत्री अशरफ अली फातमी , एम एल ए रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व एम एल ए फराज फातमी, एम एल सी कारी सोहैब और फिज़ूर रहमान फैज़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस कवि सम्मलेन के मुख्य प्रायोजक सीतल ग्रीन सिटी पटना के याशीर मालिक थे और संयोजक तारिक़ रहमान (बॉबी )थे। कवि सम्मेलन में राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, नेहा सिंह राठौर, नदीम शाद, हाशिम फिरोजाबादी, अफजल इलाहाबादी, चांदनी शबनम, निखत अमरोही, अली बाराबंकी, मारूफ रायबरेली, मुजाबिर मालेगांव, शंकर कैमुरी, मुनीब मुजफ्फरपुरी, अक्स समस्तीपुरी ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। देर रात तक श्रोता ठंडी अपने प्रिय कवि का पाठ सुनने के लिए जमे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार मेहता और संचालन मारूफ रायबरेली ने की। संयोजक तारिक रहमान बॉबी और निवेदक फैजी रहमान ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का सुवागत किया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद देर रात कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर सरफराज फाजिलपुरी, तबरेज आलम, मनौवार आलम, गजनफर शकील,मोहम्मद सहज़ाद, जजबी नवीन कुमार, महताब आलम, अजहर मिकरानी, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button