एसएसबी द्वारा 7 दिवसीय बकरीपालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
जे टी न्यूज़, माधवपुर:
गोविंद सिंह भण्डारी ,कमांडेन्ट के निर्देशानुसार मधुबनी जिले में अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बाह्य सीमा चौकी मध्वापुर एवं बिहारी में गृह मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती जरूरतमंद एवं बेरोजगार युवाओं हेतू डॉक्टर कुमार इंफ़ोटेक इंस्टीट्यूट मधुबनी के माध्यम से 07 दिवसीय बकरीपालन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम का आगाज बलवंत सिंह नेगी कमांडेंट, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल मुजफरपुर (बिहार) मोहोद मनीष देवानन्द सहायक कमांडेंट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में सह संयोजन के तौर पर मुख्य ट्रेनर धर्मेंदर कुमार ठाकुर एवं प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमावर्ती गाँबों के 60 बेरोजगार युवाओं को इस प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास कर स्वयं रोजगार हेतु सक्षम किया जाएगा जिससे सीमा क्षेत्र का समावेशी विकास सम्भव हो सकेग।