बिहार के महनार थाना अंतर्गत नौरंगपुर में फिर दिनदहाड़े घर पर चढ़कर किया यादव जी ने हमला प्रशासन हुए लापरवाह

घर पर नहीं रहने के लिए धमकियां दे रहा यादव जी ने घर को जेसीबी से तोड़ने को रच रहे हैं साजिश अगर घर से निकले बाहर तो मर्डर कर देंगे

 

प्रशासन की ओर से दो गाडँ दिए गए हैं सेफ्टी के लिए मगर कितना दिन के लिए गाडँ सेफ्टी करेंगे एक तो क्रोना से मर रहे हैं लोग दूसरी ओर यादव की डर से नौरंगपुर में कोई नहीं बोलता है

 

जेटी न्यूज , संवाददाता बैशाली

 

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र की नौरंगपुर में छठ घाट बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच में होने लगा हाथापाई मैं रामसृगार राय एवं अखिलेश राय ने माधुरी सहनी , सूरज कुमार और बिरजू साहनी को बुरी तरीके से मारने लगा फिर क्या विवाद बढ़ते गया दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट वही यादव के तरफ से सैकड़ों रो लोगों की संख्या में जूट कर फिर घर पर पहुंच कर किया हमला कर दिया लाठी डंडे एवं ईट पत्थर से हमला करते हुए घर पर चैट कर पत्थरबाजी की गई इस घटना को तुरंत पुलिस को सूचना मिली की नौरंगपुर में दो पक्षों के बीच हो रहे जमकर लड़ाई मौके पर पहुंची पुलिस और पुलिस देखते हुए यादव जी अपनी अपने घर भागने लगे और सामाजिक व्यक्ति राजनीति के तहत करवाया गया दोनों के बीच लड़ाई जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र महनार भेज दिया गया और मामले को जांच पड़ताल करने लगे जिसमें 1 सप्ताह होने चला है और पीड़ित परिवार की ओर से दिया गया था आवेदन मगर कोई करवाई नहीं किया गया है पीड़ित परिवार का कहना है की जब मेरा मर्डर हो जाएगा तो प्रशासन आकर क्या करेंगे सिर्फ अपना नियम का पालन करने पहुंचेंगे लिखा पर ही कौन मारा कैसे मारा मगर जब वीडियो वायरल हुआ है तो उनको गिरफ्तारी करना चाहिए हम आवेदन दिए हैं नहीं हुई है गिरफ्तारी इसका मतलब है कि दोनों तरफ से मेल मिलाप करवाना चाह रहे हैं प्रशासन की ओर से अगर कल कोई अप्रिय घटना हो जाता है तो माधुरी साहनी परिवार की तो उसका जिम्मेवार स्वयं प्रशासन होगें

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button