चिकित्सा शिविर में 503 मरिजों को निः शुल्क जाँच

चिकित्सा शिविर में 503 मरिजों को निः शुल्क जाँच

जे टी न्यूज, खजौली : प्रखण्ड क्षेत्र के लोहा परोल रोड राम चन्द्र पासवान के मकान में आरबी हेल्थ केयर एण्ड सर्जिकल के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व डॉ रंजन कुमार, आशु झा एवं प्रबंधक दिलीप कुमार राय ने किया। शिविरि में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ एम. आई खान, डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉ. मनाली कुमारी, डॉ. आशोक कुमार त्रिपाठी एवं डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने शिविर में आए रोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया, साथ ही रोगियों को ईसीजी, ब्लड प्रेशर एवं बल्ड सुगर की जाँच मुफ्त में किया गया ।जबकी पैथोलॉजी जाँच एवं दवा पचास प्रतिशत शुल्क लेकर किया गया, शिविर में 503 मरिजों की निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया, आवश्यक जाँच इको, ईसीजी भी किया गया। संस्था के प्रबंधक दिलीप कुमार ने कहा की यहाँ गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए मुफ्त आने-जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा कराई जाती है। वहीं प्रत्येक महिना दो बार निःशुल्क शिविर लगाया जाता है, मौके पर मुखिया सुनिक कुमार यादव एवं पंचायत समिति अशोक राम सहित काफी संख्या में मरीज उपस्थित थे

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button