नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश यादव का हुआ भव्य स्वागत
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश यादव का हुआ भव्य स्वागत

जे टी न्यूज, खगड़िया : ज़िले के बेलदौर प्रखंड अन्तर्गत नव जागृति शिक्षण संस्थान माली में युवा शक्ति का एक आवश्यक बैठक हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला संरक्षक सह नल जल पंम्प ओपरेटर प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर सुमन एंव मंच संचालन युवा परिषद प्रधान महासचिव गृस कुमार रंजन के द्वारा किया गया। वही उक्त बैठक में युवा शक्ति के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश यादव,किसान सेल के जिलाध्यक्ष साकेत गुड्डू,एसीएसटी जिलाध्यक्ष किशोर दास,को समारोह आयोजित कर फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही उपस्थित कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा हम सब मिलकर अपने जिला में अपने संगठन को और ज्यादा मजबूत करेगें वही उन्होंने कहा 15 दिन के अंदर बेलदौर प्रखंड के सभी पंचायतों में नए संगठन बनाकर तैयार करना है प्रत्येक संगठन में कमसे कम 15 साथियों को जोड़ना है। वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा हम आप लोगों के गले से गले,कदम से कदम मिलाकर चलेगें। हम अपने सभी कार्यक्रताओं के अनुसार अपने टीम को और मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेगें। वही उक्त कार्यक्रम को समिति सदस्य आजाद यादव,अनु प्रवीण, गृस कुमार रंजन, जयशंकर सुमन,झलेन्दर यादव भी संबोधित किए। वहीं मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, साकेत बबलू,किशोर दास, ललन यादव,समिती संघ सहरसा का जिलाध्यक्ष आजाद कुमार यादव,अणु प्रवीण, विकास कुमार, कौशल कुमार, कुन्दन कुमार, वाला जी,आदेश कुमार,कन्हैया कुमार, पुट्टू कुमार, मौजूद थे।
Pallawi kumari
