“समस्तीपुर मंडल ने स्थापित किए नये कीर्तिमान- टिकट चेकिंग पखवाडा के पांचवें दिन मंडल ने अर्जित किये रुपये 67.72 लाख का रिकार्ड राजस्व”

“समस्तीपुर मंडल ने स्थापित किए नये कीर्तिमान- टिकट चेकिंग पखवाडा के पांचवें दिन मंडल ने अर्जित किये रुपये 67.72 लाख का रिकार्ड राजस्व”

जे टी न्यूज़ ,समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल ने टिकट चेकिंग राजस्व अर्जन के मामलों में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जैसा कि ज्ञात है, समस्तीपुर मंडल के सभी रेल खण्डों पर दिनांक 01.12.23 से 15.12.2023 तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है| इस दौरान बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित एवं टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से मेल एक्सप्रेस/ सवारी गाड़ियों में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गये व्यक्तियों से नियमानुसार प्रभार की वसूली सुनिश्चित करने हेतु लगभग 240 की संख्या के टिकट जाँच कर्मियों एवं आरपीएफ के जवानों को लगाया गया है|

इसी क्रम में दिनांक 05.12.2023 को प्रमुख स्टेशनों पर सुबह 06.00 से रात्रि के 22.00 बजे तक किला बंदी जाँच अभियान चलाया गया| इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अलग-अलग टीम द्वारा प्लेटफार्म एवं गाड़ियों में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के प्रवेश पर रोक लगायी गयी तथा बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गये व्यक्तियों से निर्धारित प्रभार की वसूली की गयी| इसके परिणामस्वरूप कुल बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार 8277 मामले प्रभारित किये गये जिनसे लगभग 67.72 लाख रूपये रेल राजस्व के रूप में अर्जित हुए जो एक रिकार्ड आय है। विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 22.11.2022 को मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय के रूप में लगभग 67.68 लाख अर्जित किया गया था| दिनांक 05.12.2023 को टिकट चेकिंग द्वारा प्राप्त आय रुपया 67.72 लाख मंडल के इतिहास में अभी तक का सर्वोत्तम आय है |

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button