अखिल भारतीय महिला समिति कर रही समाहरणालय पर अनशन

अखिल भारतीय महिला समिति कर रही समाहरणालय पर अनशन

जे टी न्यूज़, मधुबनी(राजू प्रसाद ): सोमवार को अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति जिला कमेटी के द्वारा 7 सुत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ हुआ। महिला समिति के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला जो नारेबाजी करते हुए विभिन्न चौक चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय पर पहुंची और जुलूस सभा में तब्दील हो गया । जिसकी अध्यक्षता अग्रगामी महिला समिति के जिला महासचिव पिंकी सिंह ने किया सभा को संबोधित किया उर्मिला देवी, कुम देवी, सुमित्रा देवी ,श्री त्रीपुल देवी, कांति देवी, पुनीता देवी, रीता देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सहित सैकड़ो महिला साथी भाग लिए , सभा को संबोधित ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला महासचिव कॉमरेड अनिल कुमार सिंह, कुमार अवधेश जिला नेता, बेचन राम खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव, गणेश प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष, बिजली राम जिला नेता, गुड्डू मंडल, कपिल देव मंडल, बालवीर राम, सोनधारी राम ,सहित सैकड़ो साथी ने भाग लिया

 

मुख्य मांग

 

1, मधुबनी खादी ग्रामोद्योग भंडार संस्था को जिणोधार किया जाए एवं जिला प्रशासन के द्वारा संस्था में हो रहे लुट खसूट का जांच करने एवं संस्था के संपत्ति का सुरक्षा की गारंटी हो,

2, रहिका थाना कांड संख्या 144 /22 ,145 /22 से निर्दोष लोगों का नाम वीडियो फुटेज के आधार पर हटाया जाए ,

3, खुटौना थाना में पद स्थापित दरोगा सुमिदां देवी पर वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई हो,

4, बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 208/ 23 के सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए,

5,पंडौल थाना कांड संख्या 155 /21 झूठा मुकदमा को समाप्त किया जाए,

6, मधुबनी गौशाला को अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं मधुबनी शहर के लावारिस जानवरों को उसके अंदर सुरक्षित किया जाए,

7, एससी एसटी थाना मधुबनी में कांड संख्या 83/ 23 को झूठे मुकदमा को समाप्त किया जाए,

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button