आधार पंजीकरण केंद्र मे अवैध उगाही को लेकर आवेदकों में आक्रोश।

 

जेटी न्यूज

 

मैनाटांँड़(बेतिया):- आधार पंजीकरण केंद्र में अवैध वसूली को लेकर आवेदकों का आक्रोश एकाएक भड़क उठा और आवेदकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे आवेदक जफरुल हसन, विनोद राम, मोहम्मद शाहि, जग दास, बीरा यादव, मोहन चौधरी, सुरेंद्र महतो, कृष्णा पासवान, विकेश दास, प्रदीप साह, सुनील कुमार, बृजेश साह सहित दर्जनों अधिक आवेदकों ने बताया कि आधार पंजीकरण कराने तथा आधार कार्ड में नाम सुधार कराने में आधार संचालक देवाशीष चौरसिया द्वारा सौ सौ रुपये की अवैध उगाही किया जा रही है। पैसा नहीं देने पर कार्य नहीं करने की धमकी दी जा रही है। आवेदकों ने बताया कि आधार संचालक का कार्य शौली बहुत ही धीमी है दिन भर में पांच से सात कार्य ही निपटा पाते हैं। साथ ही आवेदकों ने बताया कि आधार पंजीकरण केंद्र विगत कई दिनों से था, शुरू होने के साथ-साथ अवैध उगाही का सिलसिला शुरू हो गया। वही बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर आधार ऑपरेटर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध उगाही का सिलसिला नहीं चलेगा। निर्धारित शुल्क लेकर ही आधार पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button