*बीकानेर मे उपभोक्ता दिवस मनाया- उपभोक्ता सरंक्षण समिति ने,*

  • *बीकानेर मे उपभोक्ता दिवस मनाया- उपभोक्ता सरंक्षण समिति ने,

एस.डी.चौहान
*सुन्दर उत्पादों को काम मे लेते समय उपभोक्ता सावधानी बरते -शांति चौहान*

बीकानेर। जिला रसद अधिकारी व उपभोक्ता मामले विभाग व उपभोक्ता सरंक्षण एवं सुरक्षा समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस आनन्द निकेतन (मोहता भवन) में समारोह पूर्वक मनाया गया। स्मार्ट उत्पादों की विश्वसनीयता विषयक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भारतीय उपभोक्ता परिसंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुरेश के. व्यास, मुख्य वक्ता अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंध के प्रदेश महासचिव योगेश पालीवाल, अध्यक्षता संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी श्री भंवर सिंह राठौड, विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत मिशन की राज्य संदर्भ व्यक्ति श्रीमती पूनम जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक सरोज बिश्नेई, संदीप जांगल, महासंघ के जिलाध्यक्ष नरसिंहदास व्यास, जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद सदस्य श्रीमती निर्मला चौहान थी।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश के. व्यास ने कहा कि वर्तमान दौर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट उत्पादों के साथ में लेने के लिए तैयार रहना होगा। मुख्य वक्ता पालीवाल ने कहा कि आज स्मार्ट फोन के लिए स्मार्ट टी.वी., सुरक्षा के उपकरणों सहित कई स्मार्ट उत्पाद बाजार में उतारे जा रहे है जिसमें उपभोक्ताओं को इनके प्रति जानकारी जरूरी है हालांकि इन स्मार्ट प्रोडेक्शन ने उपभोक्ताओं को सुविधा और सुरक्षा दोनो ही दी है लेकिन युजर्स के समझ की कमी के साथ इनके दुष्परिणाम सामने आ रहे है। *कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि शांति देवी चौहान ने कहा कि स्मार्ट उत्पादों को काम में लेते समय जोखिमों पर भी ध्यान देना होगा।* *ओर सावधानी बरते।*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भंवर सिंह राठौड ने बताया कि स्मार्ट प्रोडेक्शन अपने यूजर के साथ न सिर्फ इफेक्ट होता है बल्कि अन्य प्रोडेक्ट के साथ भी उन्हे इफेक्ट शेयरिंग तथा चैट की सुविधा देता है । सबसे लोकप्रिय यूजर्स स्मार्ट प्रोडेक्ट की बात कहे तो स्मार्ट फोन गैस स्त्रोत, स्मार्ट टीवी, फिटनेस, खिलौने इत्यादि नरसिंहदास व्यास ने कहा कि उपभोक्ताओं के डेटा एकत्रित कर तथा अन्य सलेक्टेड में प्रमाणित करने में सक्षम होते है। विशिष्ट अतिथि संजीव झांकल ने बताया कि स्मार्ट फोन सबसे लोकप्रिय उत्पाद है इसके चलते टेक्नोलॉजी और डेटा के साथ-साथ यूजर्स पर भी पूरी निगरानी रखी जा सकती है। साथ ही पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में बाबूलाल जाजडा, रामकुमार व्यास, लिखमाराम मेघवाल, महबूब अली, नरेन्द्र नाथ, भटनागर एडवोकेट, बाबूलाल वर्मा, सीमा रामपुरिया, पुष्पा जसौदा, रमेश थानवी, विजेन्द्र कुमार पालीवाल, निर्मल कुमार पालीवाल, भक्तिराम पाण्डे, श्यामसुन्दर पाण्डे, सुरजाराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण मेहता एडवोकेट, कंचन भाटी, श्रीमती सुमन सोलंकी, मुमताज शेख, ममता सोनी, मुमताज बानो आदि ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन जगदीश सुथार ने किया।

Related Articles

Back to top button