कांग्रेस ने मनाया सरदार बल्लव भाई पटेल के पुण्य तिथि

कांग्रेस ने मनाया सरदार बल्लव भाई पटेल के पुण्य तिथि

जे टी न्यूज़, मधुबनी : शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल के पुण्य तिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दर्जनों कंग्रसजनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल

एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है “प्रमुख”। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और विभिन्न रियासत को पंडित नेहरू के नेतृत्व में देश में मिलाने का काम किया।भाग लेनेवालों में मुख्य रूप से सत्येंद्र पासवान,प्रोफेसर इस्तियाक अहमद ,कौशल किशोर चौधरी, अविनाश झा,अनुरंजन सिंह,सुरेश चंद्र झा रमन,अख्तर हुसैन,गोविंद कुमार झा,मुनींद्र कुमार झा, मोहम्मद साबिर,मुकेश कुमार झा पप्पू विनय कुमार झा अकिल अंजुम, आलोक कुमार,आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button