जीवन के लिए जल एवं मृदा संरक्षण जरूरी- नोडल शिक्षक

जीवन के लिए जल एवं मृदा संरक्षण जरूरी- नोडल शिक्षक

सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत विद्यालयों में हुई चर्चा


जे टी न्यूज, खानपुर/समस्तीपुर: प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्यविद्यालयों में आज सुरक्षित शनिवार के अवसर पर नोडल शिक्षकों के द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत बच्चों के बीच जल एवं भूमि का संरक्षण,वायु प्रदूषण तथा पेड़ पौधों का संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय रेबड़ा गोटियाही में बच्चों के बीच आपदा की चर्चा करते हुए नोडल शिक्षक लाल बाबू ने कहा कि जीवन के लिए जल व मृदा संरक्षण जरूरी है।इसके बिना जीव जंतुओं का जीना संभव नहीं है।उन्होंने शुद्ध जल की चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा जल ग्रहण करते हैं,उन्हें जल जनित विमारियां नहीं होती है।साथ हीं उन्होंने मिट्टी की उर्वरा क्षमता मेंटेन करने पर बल दिया।उन्होंने बताया की भोजन के लिए अन्न और साक सब्जियां का उत्पादन आवश्यक है।अतःअच्छे उत्पादन के लिए मृदा संरक्षण जरूरी है।साथ ही कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए।उन्होंने बच्चों से कहा कि हर शुभ अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश चंद्र अरुण,शिक्षक पंकज कुमार चौधरी, नईमुन नेसा,कैलाश सहनी,ज्ञान शंकर प्रसाद,रामबिलास मांझी,श्वेता कुमारी,ऋषि कुमार,सुमित कुमार,मौसम कुमारी,विनोद कुमार पूर्वे सहित अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button