अध्यक्ष निखिल सिंह यादव की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन
अध्यक्ष निखिल सिंह यादव की अध्यक्षता में छात्र संवाद का आयोजन

जे टी न्यूज, मधेपुरा:- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा शुक्रवार में छात्र जदयू के बीएन मंडल विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव जी के अध्यक्षता द्वारा छात्र संवाद का आयोजन किया गया। और विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई छात्रों की समस्या पर बाते हुई तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा छात्र – छात्राओं के लिए चलाए जा रहे लाभकारी योजना के बारे में भी चर्चा हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन जी उपस्थित रहे एवं छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन जी ने कहा कि बिहार के छात्र जदयू के सभी विश्वविद्यालय में छात्र संवाद कार्यक्रम कर रहे है छात्र जदयू को मजबूती के लिए और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जितना काम कर रहे हैं सभी को पहुंचना है छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी जिस तरह से एससी/ एसटी छात्र एवं सभी केटेगरी के छात्रा के लिए पढ़ाई की निशुल्क की है उसी तरह छात्र संवाद के माध्यम से छात्रों को पहुं,चना है छात्र जदयू के विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव मोनिका झा ने कहा कि एससी एसटी छात्र एवं छात्र और सभी केटेगरी के छात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम कर रहे हैं, पढ़ाई हो या छात्रवृत्ति हो सभी प्रकार का जो दे रहे हैं वह बहुत उपलब्धि कर रहे हैं मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश पदाधिकारी धीरज पटेल जी, छात्र जदयू के प्रदेश पदाधिकारी मो. नेमतुला जी, आरती आर पी यादव, संतोष संगम , छात्र जदयू निवर्तमान जिला अध्यक्ष सहरसा गौरब बंटी जी, छात्र जदयू नेता अभिमन्यु पटेल जी, छात्र जदयू विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव मोनिका झा , छात्र जदयू विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष शिवम सिंघानिया , छात्र जदयू विश्वविद्यालय महासचिव सनोज यादव , छात्र जदयू विश्वविद्यालय महासचिव कृष्ण गुप्ता ,मलाइका प्रवीण, छात्र जदयू विश्वविद्यालय महासचिव अर्जुन कुमार मंडल , मुकेश कुमार यादव जी, अंशु जी,अंकित आनंद ,प्रशांत कुमार, सुहानी सिंह राजपूत, कोमल कुमार, मनोज कुमार, सुभाष, आशिक, अंकित, रोहित , सनोज राजेश, मन्नू और छात्र जदयू के तमाम साथी मौजूद रहे।



