पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी बने भानु मिश्रा

पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी बने भानु मिश्रा

जे टी न्यूज, नौहट्टा (रोहतास) भारतीय जनता पार्टि के द्वारा तिलोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भानु प्रताप मिश्रा को पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी बनाएं जाने पर बधाई दिया गया भाजपा के जिला प्रवक्ता श्रीराम सिंह ने बताया कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है। प्रखंड से लेकर प्रदेश तक कुशल कार्यकर्ता पहुचते है श्री भानु मिश्रा ने पार्टी संगठन के मजबूती के लिए कार्य किया है। कुशल छवि व जनता से सीधा लगाव इनका रहा है मुखिया के चुनाव में भी बड़े अंतराल से जीत कर समाज सेवा कर रहे है। भाजपा द्वारा बडी जिम्मेवारी दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत हो इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है। सह प्रभारी बनाए जाने पर सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह लालबन्दे तिवारी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बबलू पाठक राजेश्वर प्रसाद बलराम सिंह अरुण चौबे राकेश चौबे हरिशंकर मिश्रा रणधीर कुमार चांद चौबे अमित मिश्रा दीपक गुप्ता डॉक्टर संजय प्रसाद गुप्ता शैलेंद्र सिंह वकील खरवार रोबिन सिंह महेंद्र पासवान विनय पासवान नागेंद्र कुशवाहा धनंजय दीक्षित सुरेंद्र गुप्ता कृष्णा मेहता बबलू मेहता अरुण मेहता पुरुषोत्तम गुप्ता मुराद अंसारी वीरू उरांव आदि ने बधाई दिया है।

यज्ञ में शामिल होने के लिए सांसद को दिया गया निमंत्रण

जे टी न्यूज, नौहट्टा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के बान्दू गाँव मे आगामी बारह जनवरी से शुरू होने वाले यज्ञ में शामिल होने के लिए स्थानीय सांसद छेदी पासवान को आमंत्रित किया गया इसकी जानकारी देते सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय ने बताया कि बान्दू गाँव मे लक्ष्मी नारायण कुण्डीय महायज्ञ बारह जनवरी से शुरू होगा जिसमे जीयर स्वामी शामिल होंगे आस्था व श्रद्धा में विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं की काफी संख्या लगने वाली है कहा जाता है कि इस दसिसनाथ नगरी में बहुत पहले लंकापति रावण ने शिवलिंग लेकर जा रहा था और सोन के मध्य भाग में स्थापित हो गए यज्ञ में काफी भीड़ लगने वाला है कमिटी के द्वारा वृहद तैयारी की गई है और लोगो को निमंत्रित भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button