पूर्व विधायक रामबचन पासवान की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
पूर्व विधायक रामबचन पासवान की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

जे टी न्यूज़ ,सासाराम (रोहतास) : चेनारी के पूर्व विधायक रामबचन पासवान को उनके पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनके पुत्र विशेष लोक अभियोजक रमेश कुमार रमन के निवास स्थान पासवान सदन काजीपुरा सासाराम में मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस अवसर पर रालोजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राजेंद्र पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रामबचन बाबू ईमानदार और नीति सिद्धांत मानने वाले राजनेता थे। उन्होंने क्षणिक लाभ के लिए कभी कोई समझौता नहीं किया।

उनके पुत्र विशेष लोक अभियोजक रमेश कुमार रमन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी उनके निवास स्थान पासवान सदन काजीपुरा में उनकी 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अन्य भाई कमलेश कुमार, मनोज कुमार पासवान भी उपस्थित थे। श्री रमन ने बताया कि अन्य लोगों में वरीय अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण सिंह, त्रिपुरारी त्रिवेदी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद सासाराम सुरेंद्र अग्रवाल, अधिवक्ता विनोद शर्मा, रालोजपा के जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


