पंच सरपंच संघ का 15 वीं स्थापना दिवस धूमधाम से समारोह मनाया

पंच सरपंच संघ का 15 वीं स्थापना दिवस धूमधाम से समारोह मनाया

पंच सरपंच अधिकार व कर्तव्य” विषयक विचार गोष्ठी आयोजित

जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का 15 वीं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष किरण देव यादव के अध्यक्षता में यशवंत होटल के सभागार में संपन्न हुई। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष किरण देव यादव द्वारा झंडोत्तोलन व सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व पंचायती राज मंत्री डॉ भीम सिंह एवं विधायक नीतू सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला के द्वारा हस्ताक्षरित निर्गत प्रशस्ति पत्र से उत्कृष्ट योगदान देने वाले एवं न्याय यात्रा में महतीं भूमिका निभाने वाले दर्जनों पंच सरपंच को संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमें सरपंच राजेंद्र प्रसाद यादव, कुलदीप सिंह, दिलीप केसरी, रतन कुमार, रविंद्र यादव, भूलन शर्मा, जय जय राम पंजियार, गजेंद्र राम, पंच अनुराधा देवी, रजनी देवी, मदन सिंह कृष्णदेव राम, मनोज सिंह, मोहित कुमार, चलित्तर सदा, हरिलाल सदा, विपिन साह आदि को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पंच सरपंच के अधिकार कर्तव्य विषयक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए किरण देव यादव ने कहा कि पंच परमेश्वर कर्तव्य निर्वहन के साथ हक हकूक अधिकार के सवाल को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पंच सरपंच के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार, अनदेखी, उपेक्षा, संवेदनहीनता के खिलाफ एवं 11 सूत्री मांगों के सवालों को लेकर, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सशक्त करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, 2006 से पेंशन चालू करने, लंबित मानदेय वेतन जल्द भुगतान करने की मांगों को लेकर 12 जनवरी 2024 को गांधी मैदान से प्रतिरोध मार्च निकालकर राज्यपाल के समक्ष सुबे के सवा लाख पंच सरपंच सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे।

Related Articles

Back to top button