सलारपुर को 82 रनों से हराकर नयागांव पहुंचा फाइनल में
सलारपुर को 82 रनों से हराकर नयागांव पहुंचा फाइनल में

जे टी न्यूज, खगड़िया:परबत्ता खीराडीह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नयागांव की टीम ने सलारपुर को 82 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच का उद्घाटन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने फीता काट कर किया।

सलारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सलारपुर की टीम के लिए फायदेमंद साबित ना हो सका। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नयागांव की टीम ने कुल 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 212 बनाई। जिसमें नयागांव की ओर से गोलू ने सर्वाधिक 75 रन और छोटू ने 52 रनों का योगदान दिया। जिसके जवाब में उतरी सलारपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी।

मैच में निर्णायक की भूमिका में धीरज और बिट्टू थे। वहीं मौके पर आयोजक डिंपल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

