प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौत व अन्य मांगों को लेकर दिया माले कार्यकर्ताओं ने धरना।


कार्यालय, जेटी न्यूज।
समस्तीपुर। प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही मौत,
सरकारी खर्चे पर एक-एक प्रवासी मजदूर की सकुशल घर वापसी व सरकार का पैकेज के नाम पर धोखा लेकर भाकपा-माले का राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के मोरसंड पंचायत में एक दिवसीय धरना दिया।

नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों के प्रति असंवेदनशील बनी हुई है। रोज दुर्घटना में दर्जनों मजदूरों की मौत व न जाने कितने मजदूर घायल हो रहे हैं ।

सरकार ने मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। ये बहुत ही अन्यायपूर्ण है । उन्होंने मांग किया कि सरकार कोरेनटाइन सेंटरों का मैनुअल जारी करें।लाॅकडाउन मुआवजा के तहत हर प्रवासी मजदूरों को 10 हजार रुपया और तीन माह का राशन देने की गारंटी सरकार करे। मौके पर प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह समेत रामभरोस राय, बिहारी राय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button