जिले के वभटगामा के पास गेहूं लदा ट्रक धराया

 

बी.डी.यादव

*मधुवनी:* जिले अंतर्गत लौकहा से गुरुवार को एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है ।
मुख्य सड़क पर भटगामा चौक के पास गुरुवार को हजारों गेहूं बैग लदा एक ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ा। पहली बार भारी मात्रा में गेहूं पकड़ी गई है। कालाबाजारी की शंका पर प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है। हालांकि संबंधित मामले की अधिकारी स्तर से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस मामले की जांच आपूर्ति अधिकारी स्तर से की जा रही है। इस मामले की जांच तीन प्रखंड के अधिकारी गेहूं, ट्रक के परमिट और अन्य गतिविधियों का पता लगाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, गेहूं लेकर यह ट्रक मधवापुर से चली थी। जो खुटौना की तरफ जा रही थी। संबंधित मामले की जांच जिले के तीन प्रखंडों के आपूर्ति अधिकारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन की कार्रवाई से राशन कालाबाजारी के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है।

बाबूबरही प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि
मामले की जांच की जा रही है। यह ट्रक मधवापुर के किसी राइस मिल से चली है। ट्रक का परमिट है। उस पर 552 बैग गेहूं का लदा हुआ है। पंडौल और रहिका प्रखंड आपूर्ति अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button