भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा डीएम

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भू अधिग्रहण कार्यों एवं भारत नेपाल सीमा सड़क परियोजना से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की।इस बैठक में भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के भूमि अधिग्रहण के समस्याओं पर चर्चा किया गया। इस परियोजना में सड़क पर आने वाले रक्सौल के भेलाही में मंदिर को दूसरे जगह स्थानांतरित करने का आदेश जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिया । इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी , भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचल अधिकारी को तीन दिनों के अंदर मंदिर को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। इस परियोजना पर सिसवा नहर पर अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया । जिलाधिकारी ने इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने हेतु निर्देश दिए। केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण परियोजना में विवादित भूमि को जल्द-से-जल्द खाली कराने हेतू अधिकारियों को निर्देश दिया गया।इंडियन आय कॉर्पोरेशन छपरा-बहास हेतु भूमि अर्जन से संबंधित परियोजना को समीक्षा के क्रम में अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को स्थल पर जाकर मामले का निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता मोतिहारी भू अर्जन पदाधिकारी भुमि सुधार उपसमाहर्ता मोतिहारी सदर, अंचल अधिकारी मोतिहारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button