251कंबल 251साड़ी असहाय दिव्यांगजनों में वितरण

251कंबल 251साड़ी असहाय दिव्यांगजनों में वितरण

 

उद्घाटन – महेंद्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष विजय कुमार ने किया

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए रोहतास जिला अंतर्गत पंचायत करगहर बाजार मे स्थित स्थानीय महेंद्र परिसर के पास 26/12/2023 सोमवार के दिन कपड़ा बैंक से असहाय दिव्यांगजन एवं जरूरतमंदों के बीच 251 कंबल एंव 251 साड़ी का वितरण किया गया।

इस पुनीत अवसर पर कपड़ा बैंक का शुभ उद्घाटन संयुक्त रूप से महेन्द्र प्रसाद गुप्ता पूर्व प्रत्याशी करगहर विधानसभा व करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने किए। साथ ही “कंबल और साड़ी” असहाय दिव्यांगजन,जरूरतमंदों के बिच वितरण भी किए।

मौजूद रहें करगहर थाना के एस आई रविरंजन गुप्ता एस आई ज्ञानदीप । उक्त समारोह के अवसर पर कपड़ा बैंक में जमा पुराने वस्त्र जीन्स पैंट शर्ट स्वेटर साल मफलर टोपी,ट्राउजर सहित सभी प्रकार के वस्त्रों का वितरण वीर भगत सिंह क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता की देखरेख में किया गया। जो कि अनवरत 10 वर्षों से चला आ रहा है। इस बार भी पुरे ठंड में सड़कों पर सफाई करने वाले, कचरा उठाने वाले एवं मजदूरों को कंबल वितरण वितरण किया गया। जो पूरे ठंड तक कपड़ा वितरण का सिलसिला चालू रहेगा। वहीं थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अगर आपके किए गए कार्य से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ?

इस दौरान मौके पर विभिन्न समाजसेवी शकिल अहमद पूर्व जिला पार्षद,दैनिक जागरण पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी,फेंकू सेठ, जग जगनारायण गुप्ता, पत्रकार व समाजसेवी निरंजन तिवारी मथुरा साह,अरविन्द गुप्ता, पुरूषोत्तम गुप्ता,समाजसेवी बच्चा सिंह यादव,शिवनारायण साह,राम प्रसाद सेठ गोपाल प्रसाद गुप्ता,रविशंकर पासवान,रमजान अंसारी,सर्वेश कुमार,कृष्णा कुमार, दिलिप सेठ,अभिनंदन गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता सहित विर भगत सिंह क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button