*भाजपा कार्यकर्ता ने चलाया सदस्यता अभियान। अमित कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
अमित कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर: जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में संगठन पर्व 2019 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोहनपुर प्रखंड के बघडा पंचायत के बूथ 86 पर सघन सदस्यता अभियान मीडिया प्रभारी संतोष पोद्दार के द्वारा चलाई गई। मौके पर मौजूद रविश सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
वहीं संतोष पोद्दार ने बताया कि महिलाओं और युवाओं में सदस्यता के प्रति खास उत्साह देखा जा रहा है।बूथ 86 से 100 नए सदस्यों को जोडा जाना था,जो लगभग पुरा हो चुका है।मौके पर आलोक कुमार, विनय पोद्दार, रामसेवक पोद्दार, रीना कुमारी,पूनम देवी आदि ने सदस्यता ग्रहण कीया।