कोरोना जाँच शिविर का आयोजन।

 


जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय)
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहसारा पश्चिम के चमरडीहा में कोरोना जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इस शिविर में 150संदिग्ध लोगों का भीटी आर टी पीसीआरसैम्पल, तथा 100 एन्टीजन रेपिड टेस्ट के माध्यम से सैम्पल लैबटेक्नीशियन के द्वारा संग्रहित किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गाँधी ने बताया कि भीटी पीसीआर सैम्पल की जांच के लिए बेगूसराय भेजा जा रहा है।दो से तीन दिनों के बाद जांच रिपोर्ट आएगा। शेफ 100 संग्रहित सैम्पल की जांच एन्टीजन रैपिड कीट के माध्यम से की गई। सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। मौके पर आशा कार्यकर्ता इन्दु कुमारी लैबटेक्नीशियन अमृत कुमार, अजीत कुमार, एएनएम सुजाता कुमारी और बेवी कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button