*जिले में पति के दीर्घायु के लिए हरतालिका व्रत सुहागिनों ने मनाई। रमेश शंकर झा/सुरेश कुमार राय, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/सुरेश कुमार राय,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न स्थानों पर हरितालिका (तीज) व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सुहागिन सजधज कर अपने पति की दिर्घायु जीवनकाल के लिऐ शिव – पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना किया। वहीँ समस्तीपुर जिले के चकश्याम नगर ग्राम के सुहागिन रिंकू देवी, विभा देवी,वंदना झा, सीता कुमारी,कल्पना देवी,संजीता तथा अन्य महिलाओं से संवाददाता सुरेश कुमार राय ने इस व्रत की महिमा को जानने का प्रयास किया।
हरितालिका (तीज) व्रत के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस तीज व्रत पर बात किया तो उनसे जानकारी मिली की यह पर्व भादो माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया को किया जाता है । इस दिन महिलाएं बिना अन्न – जल ग्रहन किऐ उपवास शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चन करती है।
पहले पूजा स्थल को शुद्ध कर पवित्र करती हैं उसके बाद गंगा जी के मिट्टी से शिव और पार्वती जी की प्रतिमा बनाई जाती है और पूजा स्थल पर स्थापित करते हुऐ फिर कलश स्थापित करने के बाद दीप धूप अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना किया जाता है।