शरारती तत्वो को पकड़ने में पुलिस कर्मी का मोबाइल हुआ गुम
शरारती तत्वो को पकड़ने में पुलिस कर्मी का मोबाइल हुआ गुम

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) स्थानीय बाजार में संध्या 7:00 बजे के लगभग दुकानदार और शरारती तत्वों के बीच अपनी अपनी बातों को लेकर हिंसक झड़प मारपीट की खबर पुलिस को मिली। खबर मिलते ही पुलिस आनन फानन में वहां पहुंची जहां पहले से मारपीट के दौरान लोग भीड़ लगाए हुए थे।

लेकिन पुलिस की गाड़ी कुछ दूरी से देखते हि लोग भागने में सफल हो गए। फिर भी पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं लेकिन भीड़ में करगहर थाना के एस आई श्याम नंदन सिंह की मोबाइल गुम हो गई। जिसे बहुत छानबीन किया गया फिर भी मिला नहीं।

मोबाइल गुम होने की प्राथमिक थाने में दर्ज कर दी गई है। जो देर सबेर मोबाइल लिए अभियुक्त को पुलिस तलाश कर ही लेगी। मामले की जानकारी करगहर थाना के एस आई श्याम नंदन सिंह ने दिया।

