कांग्रेस कार्यकर्ता ने मनाया पार्टी का139वा स्थापना दिवस
कांग्रेस कार्यकर्ता ने मनाया पार्टी का139वा स्थापना दिवस

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक): जयनगर प्ररखण्ड कांग्रेस कमिट्टी के ललित कुरीर स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी का 139 वीं स्थापना दिवस धूमधाम से समा रोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता सुरेन्द्र महतो (अध्या) एवं संचालन नित्यानन्द का (कार्यकारी अध्यक्ष ने की। सभा में वक्ताओं ने कश कि देश की सबसे पुरानी व विश्वनीय शाजनीतिक पार्टी कॉग्रेस के नेतृत्व में देश को आजादी मिली/तत्पश्चात देश का निर्माण व यहुंमुखी विकास हुआ। आज भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र व बॉखक ताकत बन चुका है।

यह देश व कॉग्रेस की उपलब्धि है। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में फिकरापरस्त ताकत सत्ता में पहुँच चुका है। काँग्रेस ने अंग्रेजो को भगाकर देश को आमादी दिलायी/ 139 वें स्थापना दिवस के मौके पर हमलोग फिकरापररून ताकतों को सत्ता से इराने का संकल्प लेते है। बैठक में, नवेन्द्र झा, मो० चाँद, रामचन्द साह, अवधेश सिंह, दिलिप सिंह, मोर मुर्तजा,

खालीक, जगदम देवी, अनुरंजन सिंह, राकेश कुमार का, प्रदीप पात्रचार, सुजीत थाइव, सुजीत सिंह, गुड्डूसाह, रविन्द्र पोद्दार, जागेश्वर यादव, अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश प्रधान, कपिषडेव साह, राम- विषास राम, मोर असषम समेत अन्य सदस्य उपास्थीत हुआ ।



