*भगवान परसुराम की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

 


रमेश शंकर झा के साथ ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:-जिले के मोहनपूर स्थित निजी हाल में भगवान परसुराम की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमे परशूराम भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के साथ एक कार्यसाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था वर्तमान परिवेस में भगवान परसुराम जी के कार्यों का महत्व का जानकारी देना।

इस कार्यशाला को सिक्षा विद बलराम शर्मा, डा० बी०के० मिश्रा, वैधनाथ चौधरी, सुरेन्द्र ठाकुर, हिन्दू पत्र बादल सिंह, चंदन मिश्रा, दिव्यांशू पांडे, शिवम सौरभ, अंकेश आर्यन, प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, सूजय कुमार पांडे इत्यादि लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विषय प्रवेस युवा नेता वरुणेश विजय ने किया। वहीँ कार्यकर्म का संचालन एन०जी०ओ० संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बलराम ने परशूराम भगवान के मंदिर निर्माण के लिये समस्तीपुर में एक कठ्ठा जमीन देने की घोसणा कीया।

Related Articles

Back to top button