शराबबंदी मामले में दिए अपने बयान पर नगर विधायक ने गुरुवार को दी सफाई

कहा मेरे बयान को भाजपा के कुछ एक नेता तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे

शराबबंदी जनता की आंखों में धूल झोंकने से ज्यादा कुछ नहीं

जेटीन्यूज

भागलपुर:

नगर विधायक अजीत शर्मा के शराब संबंधी बयान को भाजपा के कुछ एक नेता तोड़ मरोड़ कर पेश कर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैंl विधायक का इसपर कहना कि बिहार की भाजपा और जदयू सरकार की सख्ती के साथ शराबबंदी नहीं कर पा रही है और शराब की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है ऐसे में सरकारी खजाने को खाली कर शराब तस्करों के खजाने को क्यों भरा जा रहा है?

क्योंकि यह तथाकथित शराबबंदी जनता की आंखों में धूल झोंकने से ज्यादा कुछ नहीं हैl क्योंकि ऐसे शराब तस्करों की सीधी सांठगांठ भाजपा और सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ है और मुख्य रूप से इन्हीं पार्टी के नेता शराब तस्करों को संरक्षित करके अकूत संपत्ति जमा कर रहे हैंl

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने इस हकीकत को खुलेआम स्वीकार किया है और कहा है कि राज्य में शराब की तस्करी नौकरशाही के संरक्षण में हो रही है, जिसे मैं जानता हूं l फिर ऐसे में ऐसी शराबबंदी का क्या तुक है? विधायक ने इसी परिपेक्ष में शराबबंदी पर मात्र सवाल खड़ा किए हैं ना कि शराबबंदी खत्म करने को कहा है l

भाजपा के नेताओं को इस मामले में बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है, क्योंकि इस वैश्विक महामारी के बीच सर्वप्रथम आर एस एस के प्रचारक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने राज्य में शराब बेचने की घोषणा की है, जिसका अनुसरण उत्तर प्रदेश के तथाकथित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अपने प्रदेश में शराब बिक्री शुरू करवाई ।


अगर शराब की बिक्री अवैध है तो उन्हें अपने नेताओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए अन्यथा उनका दिया गया बयान शराब माफिया और तस्करों के समर्थन में माना जाएगा l


जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अभय आनंद, जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती कोमल सृष्टि, इत्यादि ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा नेताओं को हिदायत दी है कि वह अपनी अनर्गल बयानबाजी से बाज आए और जनता को भ्रमित करना बंद करेंl

क्योंकि इस शहर की जनता को यह मालूम है कि यह बयान देने वाले भाजपाई शराब के कितने शौकीन हैंl जिन्हें शराब तस्करों द्वारा सारी सुविधाएं घर पर ही मुहैया की जाती है।

विधायक के कथित बयान से उन्हें अपने मित्र शराब तस्करों की चिंता ज्यादा सता रही है बजाय जनता की परेशानियों कीl ज्ञात हो कि शराबबंदी मामले में दिए बयान पर शहर में हो हल्ला मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button