*स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार। राजकुमार राय समस्तीपुर बिहार।*
राजकुमार राय
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- लोक सभा आम निर्वाचन 2019 का स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी दिवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता में कहा। वहीँ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 वीं लोक सभा आम निर्वाचन के लिए सात चरणों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत 25 खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में तृतीय चरण और दो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 22 उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23 समस्तीपुर (अ० जा०) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चतुर्थ चरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
वहीँ जिलाधिकारी दिवेस सेहरा ने बताया की 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 274, कुल मतदाता 277702, पुरुष मतदाता 294628, महिला मतदाता 281499, ट्रांसजेंडर 01 है। उजियारपुर 22 और समस्तीपुर 23 लोक सभा मतदान की तिथि 29-4-2019 है और मतगना की तिथि 23-5-2019, को है। एसपी हरप्रीत कौर ने बताया की चुनाव की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। पुलिस बल सभी बूथो पर तैनात रहेगा।