जिला अंबेदकर कल्याण समिति की अध्यक्षता में अंबेदकर भवन में समीक्षा बैठक

जिला अंबेदकर कल्याण समिति की अध्यक्षता में अंबेदकर भवन में समीक्षा बैठक

जेटी न्युज
मोतिहारी,पु.च।
शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला अंबेदकर कल्याण समिति की अध्यक्षता में अंबेदकर भवन मोतिहारी में समीक्षा बैठक आहूत की गई ।मुख्य रूप से जिला अंबेदकर कल्याण समिति के द्वारा निम्न एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। टॉप 30 के संचालन हेतु विचार विमर्श । अंबेडकर भवन के कराए गए रंग, रोगन मरम्मती , राजमिस्त्री एवं दुकानदारों का बकाया भुगतान ।

केयरटेकर बालेश्वर पासवान का जनवरी 2019 से जून 2020 तक के बकाया मानदेय भुगतान।अंबेदकर भवन में संचालित सर्व शिक्षा अभियान एवं राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी के कार्यालय के मकान भाड़ा वृद्धि के संबंध में। अंबेडकर भवन में संचालित होने वाले टॉप 30 के चयनित विद्यार्थियों हेतु बर्तन, डिजिटल बोर्ड ,अलमीरा एवं रैक आदि आवश्यक सामग्रियों का क्रय।

 

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साधन विहीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जाए।एनआईटी, आईआईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए , साथ ही असहाय जरूरतमंदों को सभी लाभ मुहैया कराई जाए। जिले भर में अनुसूचित जाति कल्याण हेतु अत्याचार निवारण ,छात्रवृत्ति ,सामुदायिक भवन आदि योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला अंबेदकर कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से की जाए।इस अवसर पर शशि शेखर चौधरी अपर समाहर्ता सह सचिव जिला अंबेदकर कल्याण समिति कमलेश कुमार सिंह उपविकास आयुक्त ,उपाध्यक्ष जिला अंबेदकर कल्याण समिति राज किशोर लाल वरीय उप समाहर्ता चंद्र देव प्रसाद -जिला कृषि पदाधिकारी रामेश्वर राम जिला कल्याण पदाधिकारी, नयन प्रकाश जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रेमचंद राम -सदस्य राज्य संसाधन समूह मोतिहारी चतुर्भुज बैठा शिक्षक सदस्य कृष्ण कुमार राम शिक्षक सदस्य आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button